छत्तीसगढ़ शाशन द्वारा किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना किसान टोकन तुंहर हाथ योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel द्वारा की गयी। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत की जा रही है और बीते सालों के हादसो को मद्दे नज़र रखते हुए इस योजना को जन्म दिया गया, इसके चलते किसानों को अपने धान बिक्री करने हेतु अब कई कई दिनों तक लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
क्या है किसान टोकन तुंहर हाथ योजना - What is Tokan Tuhar Hath Yojana ?
पंजीकृत किसानों को धान खरीदी हेतु टोकन जारी की प्रक्रिया के सुन्यवस्थित प्रबंधन हेतु, श्री ए. के. सोमशेखर जी द्वारा प्रस्तावित, श्री टी. एन. सिंह जी द्वारा मार्गदर्शित एवं श्री आनंद कुमार सोनी जी द्वारा विकसित टोकन तुंहर हाथ Android App विकसित किया गया है। इस एप्प की सहायता से प्रत्येक किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकता है।
How to Download Tokan Tuhar Hath Android App
टोकन तुंहर हाथ एंड्राइड एप्प कैसे डाउनलोड करे
किसान टोकन तुंहर हाथ Android Mobile App Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें
https://khadya.cg.nic.in/paddyonline/dmo20/Downloads/KisanTokenAndroidApp_(KMS_2223)_29-10-2022.apk
> किसान भाई एप्प डाउनलोड करने से पहले निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश अवश्य पढ़ें :-
- एक किसान का अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति है (जिसमें निरस्त किये गये टोकन भी शामिल होंगे) ।
- किसान को जारी तीनों टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्य मात्रा के बराबर या कम होना अनियार्य है ।
- टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्वि. प्रति बोरा के अनुपात में प्रविष्ट करना अनिवार्य है ।
- नया टोकन बनाने हेतु रविवार से शुक्रवार तक 09:30AM से 05:00PM की समय सीमा निर्धारित है ।
- टोकन में तौल हेतु दिनांक में आज के दिनांक की अनुमति नही है ।
- टोकन में तौल हेतु दिनांक में शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनांकों के चयन की अनुमति नही है ।
- बैंक खाता सत्यापित नही हुए किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
- डी.एम.आर. कैश और डी.एम.आर. वस्तु ऋण खाता सत्यापित नही हुए ऋणी किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
- किसान का एक ही दिनांक का 2 टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
- नया टोकन जारी करने से पहले पिछले दिनांकों के लंबित टोकन की कार्यवाही (दिनांक संशोधन/ निरस्त ) सोसाइटी द्वारा करना अनिवार्य है ।
- टोकन जारी हेतु शेष धान की मात्रा की गणना निरस्त टोकन को छोंड़कर की जाएगी ।
- आज से आगामी 7 दिनों का टोकन जारी करने की अनुमति है ।
किसान टोकन तुंहर हाथ एप्प का उपयोग कैसे करें - How To Use Kisan Tokan Tuhar Hath Android App
1. ऊपर दिए गये डाउनलोड लिंक से एप्प डाउनलोड कर लें और install पर क्लिक करें install होने के बाद एप्प को ओपन कर लें ।
2. इस एप्प का उपयोग करने के लिए कृषक को समिति के पंजीयन क्रमांक के आधार पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के लिए रजिस्टर करे पर क्लिक करें ।
3. समिति से जारी किसान कोड दर्ज कर जानकारी देखें बटन पर क्लिक करें
[ Note -यदि आप के पास किसान कोड नहीं है तो online खोजने के लिए क्लिक करें ]
4. जिसके बाद किसान का नाम, जिला, उपार्जन केन्द्र एवं मोबाईल नं. प्रदर्शित होगा।
5. मोबाइल नं. परिवर्तित करने हेतु EDIT पर क्लिक कर नया मोबाइल नं. दर्ज करें | उसके उपरांत ओ.टी.पी. प्राप्त कर ओ.टी.पी. , पिन दर्ज कर रजिस्टर करे पर क्लिक करें |
नोट: पिन आपके द्वारा ४ अंको का दिया गया पासवर्ड है |
6. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद इस एप्लीकेशन का डैशबोर्ड स्क्रिन प्रदर्शित होगा। जिसमें टोकन के लिए आवेदन करने का प्रावधान, किसान की जानकारी, किसान के भूमि, बैंकखाता, टोकन एवं धान खरीदी की जानकारी उपलब्ध होगी।
0 Comments