Has Jhan Pagali Fas Jabe - बड़े लम्बे समय के बाद छॉलीवूड इंडस्ट्री छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हंस झन पगली फस जबे फिल्म के रूप में भूचाल आया, इस भूचाल के पीछे का रहस्य सतीश जैन जी को माना जा रहा है जिनके निर्देशन में यह फिल्म की शूटिंग पूर्ण की गई। माना जाता है कि सतीश जैन एक मात्र ऐसे डायरेक्टर हैं जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों की नब्ज समझते हैं।
Starcast - स्टारकास्ट
मिथलेश कौशिक जी द्वारा लिखित ऐवं सतीश जैन जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जून 2019 को रिलीज हुई । जिसकी मुख्य भूमिका में हमें छत्तीसगढ़ की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री आनिकृति चौहान और साथ ही छत्तीसगढ़ के लड़कियों के दिलों में राज करने वाले हैंडसम अभिनेता मन कुरैशी देखने को मिले। उनके अलावा निशा लकरा, Vijay Tondon, मुकेष मार्को अन्य भूमिका में नज़र आये। मन कुरैशी और आनिकृति चौहान की परदे पर इस जोड़ी को दर्शको का काफी प्यार और सराहना मिली।
Story Plot - कहानी का विषय
यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है, और जैसा की हर लव स्टोरी में कोई न कोई दिक्कत जरूर आती है वैसे ही इस फिल्म में लड़की के घर वाले उनके शादी से सहमत नहीं हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर AVM GANA नमक यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल है मूवी देखने से पहले ट्रेलर अवश्य देखें
Songs of Has Jhan Pagali Fas Jabe
इस फिल्म के गानों को को दर्शको द्वारा काफी सराहा गया इस फिल्म के सारे गाने AVM GANA नमक यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल हैं
इन गानों की लिस्ट निचे दी गयी हैं:-
1.Mith Mith Lage Maya Ke Bani
Singer - Sunil Soni, Alka Chandrakar
Lyrics - Rameshwar Vaishnav
Music - Sunil Soni
2. A Mor Jahuriya
Singer - Sunil Soni, Anupama Mishra
Lyrics - Rameshwar Vaishnav
Music - Sunil Soni
3. Mor Paga Ke Kalgi
Singer - Sunil Soni, Alka Chandrakar
Lyrics - Vijay Surywanshi
Music - Sunil Soni
Has Jhan Pagali Fas Jabe full Movie - Download Link
Reviews and Ratings of Has Jhan Pagali Fas Jabe
- IMDB पर इस फिल्म को 6.5 आउट ऑफ़ 10 का रिव्यु मिला है, वहीँ टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा इस फिल्म को 4.3 आउट ऑफ़ 5 स्टार की रेटिंग मिली है
0 Comments